मुझे नहीं लगता कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कोई कमी होगी।
इन्हें जीएसटी के दायरे में लाने के मामले में खुद केंद्र सरकार में असमंजस की स्थिति है।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, ""पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए जीएसटी परिषद की बैठक में खुली चर्चा होगी।""
दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि "कच्चे तेल, पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन व सीएनजी को जीएसटी में लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।"
हे भगवान, इतना बड़ा गड़बड़झाला!!!
*@ अभिजीत राणे*
◆
*मुंबई कांग्रेस की महा महा महा जम्बो कार्यकारिणी!!!*
इसमें इतने सारे लोग हैं कि अब किसी धरना, प्रदर्शन आदि में मुंबई कांग्रेस को अलग से भीड़ जुटाने की जरूरत ही नहीं होगी।
*@ अभिजीत राणे*
◆
कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही से संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
इसलिए राज्य सरकार का धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना स्वागत योग्य है।
*@ अभिजीत राणे*
◆
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अब भ्रामक खबरों का खेल नहीं चल पाएगा।
अन्य सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर भी लगाम लगाई जाए तभी बात बनेगी।
*@ अभिजीत राणे*
◆
*हाय हाय रे मंहगाई!!!!*
खाने पीने की वस्तुओं, ईंधन, बिजली की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लगातार दूसरे माह बढ़कर फरवरी में 27 माह के उच्च स्तर 4.17 फीसदी पर पहुंच गई है।
कब कम होगी मंहगाई???
*@ अभिजीत राणे*
Comments