top of page

बच्चों में कोरोना वायरस का तेजी से फैलना चिंता का विषय है।

  • dhadakkamgarunion0
  • Mar 23, 2021
  • 1 min read

✒️आखिर क्या राज है? 26 फरवरी को पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान होने से पहले डीजल-पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे थे। तब मोदी जी की सरकार ने कच्चे तेल के लगातार महंगे होने और इस वृद्धि पर सरकार का नियंत्रण ना होने की बात कही थी। लेकिन जैसे ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई, स्थिति एकदम से बदल गई।

तब से आज तक इनके मूल्य स्थिर हैं। डीजल व पेट्रोल की कीमत में एक पैसे की वृद्धि नहीं हुई है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 8 डॉलर प्रति बैरल बढ़ चुकी हैं।

अद्भुत तमाशा है भाई।

@ अभिजीत राणे

www.abhijeetrane.in

✒️ अगर उद्धव सरकार छात्रों की स्थिति को समझती है तो उसे एचएससी की परीक्षा को ऑनलाइन ही लेना चाहिए।

कोरोना की वजह से राज्य के अनेक जिलों में लॉकडाउन है। ऐसी हालत में ऑफलाइन परीक्षा के लिए छात्र कैसे बाहर निकलेंगे? ये सरकार के साथ शिक्षा मंत्री सुश्री वर्षा गायकवाड़ जी को भी सोचना चाहिए।

@ अभिजीत राणे

www.abhijeetrane.in

✒️ एक बात तो समझ ही लीजिए कि वैक्सीन आपको कोरोना से 100 फीसदी नहीं बचाएगी। ये एक प्रोटेक्शन है। इसका मकसद संक्रमण की चेन को रोकना है। ये संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी से बचाती है।

कोरोना से बचाव तभी संभव है जब आप सुरक्षा की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करेंगे।

@ अभिजीत राणे

www.abhijeetrane.in

✒️ बच्चों में कोरोना वायरस का तेजी से फैलना चिंता का विषय है। 0 से 10 तथा 11 से 20 आयु वर्ग वालों में कोरोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है।

इस तरफ राज्य सरकार ध्यान दे।

@ अभिजीत राणे

www.abhijeetrane.in

ree

 
 
 

Comments


  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • LinkedIn

Copyright © 2020 Abhijeet Rane

  • What's App
  • Telegram
bottom of page