top of page

*ABHIJEET RANE (AR)*

dhadakkamgarunion0

*ABHIJEET RANE (AR)* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा, यह अभी तय नहीं है। हा, शिंदे जी ने इतना जरूर संकेत दिया है कि राज्य विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विभागों का आवंटन किया जाएगा। भावी मंत्रियों, तब तक इंतजार कीजिए। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)* शिवसेना सांसद संजय राउत की सोच पर कोई लगाम नहीं लगा सकता है। शिवसेना के सभी बागी विधायकों को 50 'खोका' (करोड़) दिए जाने के उनके बयान पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहना है कि उन्हें नहीं पता कि इसका क्या मतलब है, और वह केवल वही 'खोका' (बॉक्स) जानते हैं जो मिठाई का होता है। मेरे साथ 4-5 टर्म के विधायक हैं। आपको लगता है कि वे मेरे पास पैसे के लिए आए थे? महा विकास आघाडी सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था। यह भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही है जो महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है। इसे कहते हैं शेर पर सवा सेर!!! www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)* जिस तरह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य के विकास के प्रति हर जरूरी कदम उठा रहे हैं उसे लगता है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की मध्यावधि चुनाव की मांग को कोई दम नहीं है और यह नई सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगले चुनाव में फिर से बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)*

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए अभी पार्टी सांसदों की एक बैठक शुरू है। बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है। दरअसल, शिवसेना के कुछ सांसदों ने इससे पहले ठाकरे से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहा था। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)* एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के उत्साह और आत्मविश्वास की तारीफ की जानी चाहिए। महा विकास आघाड़ी की इतनी दुर्दशा के बाद भी उनका कहना है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ना चाहिए। www.abhijeetrane.in

 
 
 

留言


  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • LinkedIn

Copyright © 2020 Abhijeet Rane

  • What's App
  • Telegram
bottom of page