विख्यात कामगार नेते, धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव व दै.मुंबई मित्र(मराठी /हिंदी) व दै. वृत्त मित्र ( हिंदी /मराठी) वृत्तसमुह के समुह संपादक श्री अभिजीत राणे जी के निवासस्थान पर शारदीय नवरात्रौत्सव आयोजित किया गया है ।
दि. 22 अक्टूबर, 2020 को डायमंड इंडस्ट्री के टायकुन, उद्योगपति व डालमिया, गोयंका एवं अग्रवाल समाज के प्रमुख समाजसेवक श्री अजय डालमिया जी ने उपस्थित होकर माॅं दुर्गा देवी की चरण वंदना कर आशीर्वाद लाभ लिया ।
इस दौरान विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे जी ने श्री अजय डालमिया जी को नारियल व शाल देकर उनका सत्कार किया ।
श्री अमोल राणे (सी.ई.ओ. - वास्ट मिडिया नेटवर्क प्रा.लि एवं श्री निरंजन पाल (अध्यक्ष -वीर सेना) भी सत्कार के समय उपस्थित थे ।
Comments