धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव तथा अग्रणी कामगार नेता अभिजीत राणे की उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी से वेस्ट इन होटल में मुलाकात हुई। वरिष्ठ भाजपा नेता शर्मा जी से देश प्रदेश की राजनीति पर गंभीर चर्चा हुई। इस मौके पर मनपा में विरोधी पक्ष नेता विनोद मिश्रा, भाजपा के संतोष पांडेय, संजय उपाध्याय आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
dhadakkamgarunion0
Comentários