विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन ) की बजाज फायनांस के रिजनल रिकवरी हेड श्री प्रशांत कानेकर से चर्चा संपन्न...
विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन ) ने ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों का दिलाया दिलासा...
बजाज फायनान्स कंपनी के रिकवरी विभाग से कई दिनों से लोन इंस्टालमेंट के लिए रिक्शा व टॅक्सी मालकों को फोन किया जा रहा है । इस दौरान रिक्शावालों से अपशब्द का प्रयोग कर एवं धमकी भरे शब्दों में बातचित की जा रही थी । विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) ने इस विषय में दि. 1 दिसंबर, 2020 को बजाज फायनांस के रिजनल रिकवरी हेड श्री प्रशांत कानेकर से गोरेगाव पूर्व, मुंबई स्थित कार्यालय में मिलकर इसपर रोक लगाने के लिए गंभीर चर्चा हुई ।
बजाज फायनांस के रिजनल रिकवरी हेड श्री प्रशांत कानेकर ने आश्वासन दिया है कि रिक्शा व टॅक्सीवालों से रिकवरी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शालीनता से बात करेंगे, और किसी भी प्रकार का गैरकानूनी व्यवहार नहीं किया जाएगा ।
इस चर्चा के दौरान धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई अध्यक्ष श्री विजयशंकर मिश्रा उपस्थित थे ।
Commenti