✒️ ऑटो टैक्सी वालों की आफत: राज्य सरकार द्वारा जारी ऑटो रिक्शा व टैक्सी की नई गाइडलाइन से टेंशन का माहौल है।
एक तो ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालक पिछले एक साल से तकलीफ में रहकर किसी तरह उबरने ही लगे थे कि नई गाइडलाइन आ गई। जिसमें कहा गया है कि
ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालक जल्दी ही कोविड वैक्सीन ले लें अन्यथा उन्हें हर 15 दिन पर आरटीपीसीआर करवाना होगा। उन्हें अपने व यात्रियों के बीच प्लास्टिक या कांच की शील्ड भी लगवानी होगी। ऑटो रिक्शा के साथ टैक्सी में भी अब 2 ही यात्री बैठ सकते हैं।
धड़क ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालक मालक यूनियन इन नियमों का निषेध करती है। इसकी वजह से ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालकों में एक बार फिर भुखमरी की नौबत आने वाली है।
इन नियमों में शिथिलता के लिए धड़क ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालक मालक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही सरकार से मिलने वाला है।
@ अभिजीत राणे
www.abhijeetrane.in
◆
✒️ कोरोना एक बार फिर भयावह हो गया है। इससे पहले आया था तो लोग गंभीरता से नियमों का पालन करते थे।
लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में लोग गंभीर नहीं है।
अगर महामारी को मात देना है तो खुद की लापरवाही पर कठोरता से पाबंदी लगाएं।
नई आदतें अपनाएं, पुरानी बदलें।
@ अभिजीत राणे
www.abhijeetrane.in
◆
✒️ कोरोना से बचने के 4 मंत्र
1- मास्क
2- सेनेटाइजर
3- सामाजिक दूरी
4- स्वच्छता
सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।
@ अभिजीत राणे
www.abhijeetrane.in
◆
✒️ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखा गया पत्र काफी महत्वपूर्ण है।
सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका लगना चाहिए।
इसके अतिरिक्त वैक्सिनेशन सेंटर खोलने के नियम सरल होने चाहिए। केंद्र सरकार केवल अस्पताल, नर्सिंग होम व डिस्पेंसरी में ही वैक्सिनेशन सेंटर खोलने की इजाजत देती है।
जबकि इसे स्कूलों, कॉलेजों व सामुदायिक भवन आदि में भी खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। तभी वैक्सिनेशन की स्पीड तेज हो पाएगी।
@ अभिजीत राणे
www.abhijeetrane.in
◆
✒️ कोरोना संक्रमण से बचाव की नई गाइडलाइन तो सचमुच मुसीबत बनने वाली है।
कामगार, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी, अखबार वेंडर, डिलीवरी बॉयज, ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालक समेत अनेक वर्ग के लोगों को हर 15 दिन पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
इससे तो टेस्ट की मशीनरी ही ध्वस्त होने का अंदेशा है।
@ अभिजीत राणे
www.abhijeetrane.in
Comentarios