भारतीय जनता पार्टी के मुंबई उपाध्यक्ष व मुंबई मित्र के समूह संपादक श्री अभिजीत राणे जी ने भागवत कथा श्रवन किया और श्री 1008 महाराज मुरारी दास महाराज जी से आशीर्वाद लिया! मुंबई के फिल्मसिटी रोड गोरेगांव पूर्व में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन अनु शर्म , राकेश यादव , शंभू राय उपाध्याय , नितेश महाडीक उपेंद्र पंडित द्वार आयोजित भागवत कथा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मुंबई सचिव वा मुंबई मित्र के समूह संपादक श्री अभिजीत राणे ने बताया भागवत कथा में आकर कथा का श्रवण किया और मुरारजी दास महाराज जी आशीर्वाद लिये इस अवसर पर मुंबई अमरदीप के संपादक उपेंद्र पंडित समाज सेविका अनु शर्मा व राकेश यादव मौजूद थे!




댓글