विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव- धडक कामगार युनयिन, संस्थापक अध्यक्ष - अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन) ने श्री संदिप कर्णिक (अतिरिक्त पोलिस आयुक्त -वेस्टर्न रिजन) से बांद्रा पश्चिम, मुंबई स्थित उनके कार्यालय में दि. 25 सितंबर, 2020 को मुलाकात की ।
इस दौरान लोगों की विभिन्न समस्याओं के विषय पर गंभीर चर्चा हुई ।
अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के मालाड तालुका उपाध्यक्ष श्री इब्राहिम शेख, सगीर शेख, रवि गुप्ता, आशा गुप्ता, शाहीन सय्यद व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
आशा गुप्ता व शाहीन सय्यद ने विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव- धडक कामगार युनयिन, संस्थापक अध्यक्ष - अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन) को पुष्पगुच्छ देकर सादर धन्यवाद दिया ।
Comentários